UP के स्वास्थ्य मंत्री भी कोरोना की चपेट में, खुद को किया होम क्वारंटाइन

UP

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है और अब इसकी चपेट में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी आ गए। मंत्री ने बताया की उनके संक्रमण होने की पुष्टि हुई और रिपोर्ट आ गयी है।

लखनऊ। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और फिलहाल वह अपने आवास पर हैं। मंत्री ने शुक्रवार को ‘बताया, कल शाम को संक्रमण होने की पुष्टि हुई और रिपोर्ट आ गयी है। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना के 2667 नये मामले, 50 और रोगियों की मौत

उन्होंने कहा कि इस समय वह लखनऊ में ही हैं। यह पूछने पर कि क्या उनके परिवार के किसी अन्य सदस्य का भी कोविड- 19 का परीक्षण हुआ है तो जय प्रताप सिंह (66) ने कहा, परिवार वालों की आज शाम जांच हुई है और संभवत: उनकी रिपोर्ट कल आएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़