उर्दू भाषा सभी भारतीयों की सांस्कृतिक विरासत है: नायडू
केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने क्षेत्रीय भाषाओं में संवाद पर जोर देते हुए कहा है कि उर्दू भाषा किसी धर्म विशेष की ना होकर सभी भारतीयों के लिए सांस्कृतिक विरासत है।
केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने क्षेत्रीय भाषाओं में संवाद पर जोर देते हुए कहा है कि उर्दू भाषा किसी धर्म विशेष की ना होकर सभी भारतीयों के लिए सांस्कृतिक विरासत है। भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) में उर्दू पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा शुरू करने के अवसर पर मंगलवार को उन्होंने कहा, ‘‘लोगों के साथ उनकी अपनी भाषा में बात करना महत्वपूर्ण है। उर्दू भाषा सभी भारतीयों के लिए सांस्कृतिक विरासत है। यह किसी धर्म विशेष की नहीं, बल्कि यह पूरे देश की है।’’
उन्होंने कहा कि उर्दू पत्रकारिता जिसने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी, वह देश के मीडिया और संचार परिदृश्य का अभिन्न हिस्सा है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री नायडू ने कहा कि संस्थान को सभी भारतीय भाषाओं में पत्रकारिता पाठ्यक्रम की शुरूआत करनी चाहिए। दो क्षेत्रीय भाषाओं मराठी और मलयालम में पाठ्यक्रम प्रारंभ करने के लिए उन्होंने आईआईएमसी को बधाई दी।
अन्य न्यूज़