अमेरिका के राजदूत गार्सेटी ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से की मुलाकात

Kharge
ANI

एक पोस्ट में खरगे ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है, जो साझा लोकतांत्रिक मूल्यों द्वारा संचालित मानवीय प्रयास के लगभग सभी क्षेत्रों को कवर करती है।

भारत में नियुक्त अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने मंगलवार को यहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने पर चर्चा की।

बैठक के बाद सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में खरगे ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है, जो साझा लोकतांत्रिक मूल्यों द्वारा संचालित मानवीय प्रयास के लगभग सभी क्षेत्रों को कवर करती है।

कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘भारत में अमेरिका के राजदूत, एरिक गार्सेटी, राजनीतिक मामलों के मंत्री-परामर्शदाता, ग्राहम मेयर और चीफ ऑफ स्टाफ, लिसा ब्राउन से मिलकर प्रसन्नता हुई तथा दोनों देशों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने पर चर्चा की।’’ गार्सेटी ने नयी दिल्ली स्थित खरगे के आवास पर उनसे मुलाकात की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़