सलाउद्दीन को मिलने वाली मदद पर अब रोक लग सकेगीः गृह सचिव

US declaration on Salahuddin may choke his funding, says Home Secretary Rajiv Mehrishi
[email protected] । Jun 27 2017 3:35PM

राजीव महर्षि ने आज कहा कि सैयद सलाउद्दीन को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के अमेरिकी सरकार के फैसले से उस आतंकवादी की गतिविधियों और वित्त पोषण पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने आज कहा कि सैयद सलाउद्दीन को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के अमेरिकी सरकार के फैसले से उस आतंकवादी की गतिविधियों और वित्त पोषण पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। महर्षि ने कहा कि कश्मीरी आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन का प्रमुख सलाउद्दीन एक 'कायर' है जो पाकिस्तान भाग गया। सीमा सुरक्षा बल आईटीबीपी के एक कार्यक्रम से इतर महर्षि ने संवाददाताओं से कहा, 'वह (सलाउद्दीन) एक आतंकवादी है और उसे अब घोषित भी कर दिया गया है। अमेरिका की इस घोषणा से उसकी गतिविधियों और वित्त पोषण के बारे में पता चल सकता है।'

अमेरिका ने सोमवार को सलाउद्दीन को विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी घोषित किया। भारत ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि यह इस बात को दिखाता है कि दोनों देश आतंकवाद के खतरे का सामना कर रहे हैं। विदेश सचिव एस जयशंकर ने वाशिंगटन में कहा था कि यह घोषणा 'प्रशासन की ओर से आ रहा कड़ा संदेश है कि वह सभी रूपों में आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।' उन्होंने कहा था, 'हमें इसके लिए कदम उठाना चाहिए। यह तय जिम्मेदारी है जो समस्या को दर्शाती है। इससे संकेत मिल रहा है, यह एक खास संगठन और व्यक्ति पर केंद्रित है। हमारे में से कोई भी उस संदेश को नजरअंदाज नहीं कर सकता।' अमेरिका के विदेश मंत्रालय का यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में होने वाली पहली मुलाकात से कुछ घंटे पहले आया था। सलाउद्दीन को आतंकवादी घोषित करने के बाद अमेरिकी नागरिकों का सलाउद्दीन के साथ लेनदेन करना निषिद्ध हो गया है और सलाउद्दीन की सभी संपत्ति तथा संपत्ति में उसके हित अमेरिकी न्यायाधिकार क्षेत्र के तहत अवरूद्ध हो गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़