अमेरिकी एनएसए ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की
[email protected] । Apr 18 2017 12:11PM
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एचआर मेकमास्टर ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और दक्षिण एशियाई क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों तथा स्थिति का अवलोकन किया।
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एचआर मेकमास्टर ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और दक्षिण एशियाई क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों तथा स्थिति का अवलोकन किया। यह मुलाकात प्रधानमंत्री आवास पर हुई। इसमें भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव एस जयशंकर और कुछ अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
अमेरिकी एनएसए सोमवार शाम पाकिस्तान से यहां पहुंचे। पाकिस्तान में उन्होंने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और कुछ अन्य शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की। इस्लामाबाद में शरीफ और मेकमास्टर के बीच हुई मुलाकात में भारत और पाकिस्तान के बीच संबधों पर भी चर्चा हुई। दक्षिण एशियाई दौरे पर आए मेकमास्टर पाकिस्तान जाने से पहले अफगानिस्तान भी गए थे।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़