उस्ताद बिस्मिल्ला खान की चांदी की शहनाई बरामद

[email protected] । Jan 11 2017 3:12PM

उस्ताद बिस्मिल्ला खान की चोरी गयीं शहनाइयों में चांदी की एक शहनाई भी बरामद कर ली गयी है। चौक थाना पुलिस ने आज यह जानकारी दी।

वाराणसी। उस्ताद बिस्मिल्ला खान की चोरी गयीं शहनाइयों में चांदी की एक शहनाई भी बरामद कर ली गयी है। चौक थाना पुलिस ने आज यह जानकारी दी। गौरतलब है कि एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने मंगलवार को मरहूम उस्ताद के पौत्र नजरे हसन उर्फ शादाब सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी की थी। उस दौरान बिस्मिल्ला खान की लकड़ी की एक शहनाई और एक किलो 66 ग्राम चांदी की बट्टियां बरामद की गयी थीं।

शादाब के साथ पकड़े गये शंकर ज्वैलर्स के अधिष्ठाता शंकर सेठ और उसके पुत्र सुजीत ने स्वीकार किया था कि उन्होंने चांदी की तीन शहनाइयों और लकड़ी की शहनाई में लगे चांदी के प्रकार को गला दिया था। चौक पुलिस के अनुसार नजरे हसन की निशानदेही पर मध्यरात्रि बाद उसके घुघरानी गली में चाहमेहमा स्थित आवास से ही चांदी की एक शहनाई बरामद कर ली गयी। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष पांच दिसंबर को नजरे हसन के पिता और उस्ताद के पांच पुत्रों में सबसे छोटे काजिम हुसैन ने चौक थाने में चांदी की चार सहित कुल पांच शहनाइयों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़