कोरोना के आंकड़ों को लेकर गुमराह कर रही उत्तर प्रदेश सरकार: पीएल पुनिया

PL Punia

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के आंकड़ों को लेकर गुमराह करने वाला बयान दिया है जो समाज में नफरत का आधार बन सकता है।

लखनऊ। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के नेता पी एल पुनिया ने मंगलवार को राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वह कोरोना ‍वायरस के आंकड़ों को लेकर गुमराह कर रही है। कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के आंकड़ों को लेकर गुमराह करने वाला बयान दिया है जो समाज में नफरत का आधार बन सकता है। पुनिया ने कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले अधिकतर प्रवासी दलित और पिछड़े समाज के हैं। मुख्यमंत्री ने जो बात कही है उससे जनता में गलत संदेश जाएगा। योगी ने हाल में देश के विभिन्न हिस्सों से लौटे प्रवासी मजदूरों में से अनेक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बात कही थी और विभिन्न प्रतिशत में उनका आंकड़ा दिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़