उत्तर प्रदेश आपराधिक तत्वों की गिरफ्त में है, जनता में भय: अखिलेश

Uttar Pradesh is in the hands of criminal elements, fear of public: Akhilesh
[email protected] । Feb 12 2018 7:57PM

कानून व्यवस्था के मोर्चे पर सत्ताधारी भाजपा को निशाने पर लेते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि इलाहाबाद में दलित छात्र की हत्या दर्शाती है कि उत्तर प्रदेश आपराधिक तत्वों की गिरफ्त में है।

लखनऊ। कानून व्यवस्था के मोर्चे पर सत्ताधारी भाजपा को निशाने पर लेते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि इलाहाबाद में दलित छात्र की हत्या दर्शाती है कि उत्तर प्रदेश आपराधिक तत्वों की गिरफ्त में है। अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में कोई कानून व्यवस्था नहीं है। इलाहाबाद में दलित छात्र की हत्या दर्शाती है कि राज्य आपराधिक तत्वों की गिरफ्त में है और पुलिस मुठभेड में सिर्फ निर्दोषों को मार रही है।

दलित छात्र के परिजनों को 50 लाख रूपये मुआवजे की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि आपराधिक तत्वों को कोई भय नहीं रह गया है और कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। एलएलबी द्वितीय वर्ष के छात्र दिलीप सरोज (26) का नौ फरवरी की रात एक रेस्तरां में जिन लोगों से झगडा हो गया था, उन्हीं लोगों ने बाद में उसे बुरी तरह पीट दिया जिससे सरोज की मौत हो गयी थी।

अखिलेश ने कहा कि राज्य की जनता भय के साये में जी रही है। किसी के जीवन की कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के मंत्री कानून व्यवस्था का पालन नहीं कर रहे हैं। वे विपक्ष के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह लोकतंत्र के लिए खतरा है। समाजवाद पर हमला लोकतंत्र पर हमला है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़