Uttar Pradesh: फतेहपुर में जीप पलटी, दो मजदूरों की मौत, सात घायल

overturns
ANI

ग्रामीणों ने किसी तरह जीप के नीचे दबे सभी मजदूरों को बाहर निकाला। इनमें एक मजदूर पंछी लाल (30) की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरे मजदूर ज्ञान सिंह पटेल (45) ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

उत्तर प्रदेश में बांदा से सटे फतेहपुर जिले में बुधवार को एक तेज रफ्तार पिकप जीप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि सात अन्य मजदूर घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पु

लिस सूत्रों ने बताया कि एक तेज रफ्तार जीप कौशांबी जिले के कड़ाधाम से चोकर लेकर प्रेम नगर जा रही थी, तभी सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर-गौती मोड़ के पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार नौ मजदूर उसके नीचे दब गए।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने किसी तरह जीप के नीचे दबे सभी मजदूरों को बाहर निकाला। इनमें एक मजदूर पंछी लाल (30) की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरे मजदूर ज्ञान सिंह पटेल (45) ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

बाकी सात घायल मजदूरों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि मृत मजदूरों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए हैं और दुर्घटनाग्रस्त जीप को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़