विपक्ष के हंगामे के साथ शुरू हुआ उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र

uttar-pradesh-legislature-s-budget-session-begins-with-opposition-uproar
[email protected] । Feb 13 2020 2:41PM

विपक्षी सदस्यों के हाथ में पोस्टर थे, जिन पर किसानों की समस्या, रसोई गैस के बढे दाम, कानून व्यवस्था की खराब स्थिति, महंगाई, सीएए और एनआरसी वापस लेने, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर नारे लिखे थे। विपक्ष के भारी हंगामे और नारेबाजी के बीच राज्यपाल ने अभिभाषण जारी रखा।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान मंडल का बजट सत्र विपक्ष के जोरदार हंगामे के साथ शुरू हुआ। बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू होने पर जैसे ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करना शुरू किया, विपक्षी सपा, बसपा और कांग्रेस के सदस्य आसन के सामने आकर नारेबाजी करने लगे। खास बात यह रही कि आज सपा सदस्य जहां अपनी पार्टी की परंपरागत लाल टोपी लगाये हुए थे, वहीं बसपा सदस्य नीली टोपी और कांग्रेस सदस्य सफेद टोपी पहने हुए थे।

विपक्षी सदस्यों के हाथ में पोस्टर थे, जिन पर किसानों की समस्या, रसोई गैस के बढे दाम, कानून व्यवस्था की खराब स्थिति, महंगाई, सीएए और एनआरसी वापस लेने, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर नारे लिखे थे। विपक्ष के भारी हंगामे और नारेबाजी के बीच राज्यपाल ने अभिभाषण जारी रखा। इस दौरान विपक्षी सदस्य अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगा रहे थे।

इसे भी पढ़ें: वामदलों ने कम कर अदायगी पर मोदी को घेरा, आंकड़ों का अनादर करने का लगाया आरोप

राज्यपाल का अभिभाषण करीब एक घंटे चला, जिसमें उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियां गिनायीं ।सदन की बैठक शुरू होने से पहले सपा सदस्य हाथ में पोस्टर ले कर, विधानसभा परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष एकत्र हुए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़