उत्तर प्रदेश के मंत्री ने कहा- सीएए के नाम पर भाई को भाई से लड़ा रहा है विपक्ष

uttar-pradesh-minister-said-opposition-is-fighting-brother-to-brother-in-the-name-of-caa
[email protected] । Jan 26 2020 5:52PM

पासी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धर्म के नाम पर सताए गए लोगों को भारत की नागरिकता देने के लिए सीएए बनाया लेकिन कुछ राजनीतिक दल देश की जनता को गुमराह करके भाई को भाई से लड़ा रहे हैं।

अमेठी (उप्र)। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश पासी ने रविवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के नाम पर कुछ राजनैतिक दल देश को गुमराह करके भाई से भाई को लड़ाने में लगे हैं। पासी ने अमेठी पुलिस लाइन में 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धर्म के नाम पर सताए गए लोगों को भारत की नागरिकता देने के लिए सीएए बनाया लेकिन कुछ राजनीतिक दल देश की जनता को गुमराह करके भाई को भाई से लड़ा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ बताएं मध्यप्रदेश में कितने माफिया हैं, सूची जारी करें: शिवराज चौहान

उन्होंने कहा कि इसलिए यह नागरिकता लेने का नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून है लेकिन इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। पासी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश तेजी से विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है और दुनिया की तीसरी महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। इससे पूर्व, सुरेश पासी ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे सोनिया, राहुल और प्रियंका समेत 40 स्टार प्रचारक

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़