उत्तर प्रदेश में व्यापक वर्षा से नदियां उफान पर
उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता बनी हुई है और व्यापक वर्षा के कारण सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं, जबकि घाघरा, राप्ती तथा शारदा कुछ स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता बनी हुई है और व्यापक वर्षा के कारण सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं, जबकि घाघरा, राप्ती तथा शारदा कुछ स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई भागों में जोरदार बारिश हुई है। सर्वाधिक वर्षा बहेडी में नौ सेमी पर दर्ज की गयी, जबकि फतेहपुर में आठ, बांदा, चंद्रदीपघाट, कानपुर और मिश्रिख में सात-सात, कालपी, राठ एवं मवाना में छह-छह तथा इलाहाबाद, बलरामपुर, सुल्तानपुर, मिर्जापुर समेत कई इलाकों में पांच सेमी अथवा इससे अधिक वर्षा हुई है।
केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट में बताया गया है घाघरा नदी बाराबंकी के एल्गिन ब्रिज, अयोध्या और बलिया के तुर्तीपार में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। यही हाल शारदा का पलियाकलां और राप्ती का बलरामपुर में है। बूढी राप्ती भी ककरही तथा उसका बाजार में खतरे के निशान पर बह रही है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान भी प्रदेश में व्यापक और कहीं कहीं भारी वर्षा के संभावना जताई है।
अन्य न्यूज़