उत्तराखंड के CM तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

Uttarakhand CM
अभिनय आकाश । Jul 2 2021 9:00PM

तीरथ सिंह रावत ने बीजेपी चीफ जेपी नड्डा को पत्र लिखकर इस्तीफा भेजा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी जिसमें नरेंद्र सिंह तोमर पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल होने की खबर है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्या को अपना इस्तीफा सौंपा दिया। इससे पहले शाम से ही ये खबर आ रही थी कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है। कहा जा रहा था कि तीरथ सिंह रावत ने बीजेपी चीफ जेपी नड्डा को पत्र लिखा है। उन्होंने इस्तीफे के पीछे जनप्रतिनिधि कानून की धारा 191ए का हवाला देते हुए कहा है कि वो अगले छह महीने में चुनकर दोबारा नहीं आ सकते। लेकिन फिर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और अपने द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया। वहीं, देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, जब रावत से इस्तीफे पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली थी। फिर आखिरकार देर रात राजभवन जाकर उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड को मिलेगा नया CM ? तीरथ सिंह के चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ना चाहती भाजपा !

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि सरकार ने साल 2021 में लोगों को स्वरोजगार, व्यवसाय पर कोविड-19 के प्रतिकूल प्रभाव से राहत सहायता देने के लिए विभिन्न कदम उठाए। हमने लगभग 2,000 करोड़ रुपये की सहायता दी। हमारी सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से राजकीय विभागों में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया को आगामी 6 महीने में पूरा कर बेरोजगार युवाओं को 20,000 नियुक्तियां प्रदान करने का प्रयास किया है।

बीजेपी विधायक दल की बैठक 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार 3 जुलाई को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी जिसमें नरेंद्र सिंह तोमर पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल होने की खबर है। दोपहर 3 बजे बीजेपी विधायकों की बैठक होगी । बीजेपी के सभी विधायकों को 11 बजे तक पहुंचने का निर्देश दिया गया है। 

गौरतलब है कि तीन दिनों से दिल्ली में डेरा जमाए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को, पिछले 24 घंटों के भीतर दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की। मुलाकातों के इस दौर से प्रदेश में एक और नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें आरंभ हो गई थी। नड्डा के राजधानी स्थित आवास पर उनसे मुख्यमंत्री की लगभग आधे घंटे की यह मुलाकात ऐसे समय में हुई थी जब रावत के भविष्य को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थी। हालांकि जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद तीरथ सिंह ने कहा था कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलना हुआ और आगामी चुनाव को लेकर बातचीत हुई है। हमें किस तरह विकास करना है और केंद्र की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए बहुत सारे काम हम लोग किए हैं, उनको जनता तक ले जाने की बात हुई। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर बातचीत हुई कि कैसी तैयारियां हैं, क्या करना है। विपक्ष जनता के सामने कहीं है नहीं। केंद्र जो तय करेगा और जो रणनीति हमारे सामने रखेगा उस रणनीति को लेकर हम आगे बढ़ेंगे, काम करेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़