उत्तराखंड को मिलेगा नया CM ? तीरथ सिंह के चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ना चाहती भाजपा !

tirath singh rawat
अंकित सिंह । Jul 2 2021 4:27PM

नड्डा के आवास पर उनसे मुख्यमंत्री की लगभग आधे घंटे की यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब रावत के भविष्य को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। बृहस्पतिवार को देर रात उन्होंने नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। यह बैठक 12 बजे रात तक चली थी।

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के बदलाव के बावजूद राजनीतिक हलचल लगातार जारी है। पिछले 1 सप्ताह से यहां का सियासी तापमान बढ़ा हुआ है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली में जमे हुए हैं। पिछले चौबीस घंटों के भीतर दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। नड्डा के आवास पर उनसे मुख्यमंत्री की लगभग आधे घंटे की यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब रावत के भविष्य को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। बृहस्पतिवार को देर रात उन्होंने नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। यह बैठक 12 बजे रात तक चली थी।

कयासों के बीच मुलाकात को लेकर तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलना हुआ और आगामी चुनाव को लेकर बातचीत हुई है। हमें किस तरह विकास करना है और केंद्र की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए बहुत सारे काम हम लोग किए हैं, उनको जनता तक ले जाने की बात हुई। चुनाव को लेकर बातचीत हुई कि कैसी तैयारियां हैं, क्या करना है। विपक्ष जनता के सामने कहीं है नहीं। केंद्र जो तय करेगा और जो रणनीति हमारे सामने रखेगा उस रणनीति को लेकर हम आगे बढ़ेंगे, काम करेंगे।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार का U-टर्न, कोर्ट के आदेश के बाद चार धाम यात्रा अगले आदेश तक स्थगित

दूसरी ओर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और धन सिंह रावत को भी दिल्ली बुलाया गया है। सबसे खास बात यह है कि तीरथ सिंह रावत के साथ चिंतन बैठक के बाद इन नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है। वैसे आज तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड लौटना था लेकिन जरूरी बैठकों को लेकर उन्हें दिल्ली में रोका गया है। सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि भाजपा अगला विधानसभा चुनाव तीरथ सिंह रावत की अगुवाई में लड़ने के मूड में बिल्कुल भी नहीं है। यही कारण है कि दिल्ली में बैठकों का दौर लगातार जारी है। इससे पहले 30 जून को भी तीरथ सिंह रावत दिल्ली पहुंचे थे और जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ उनकी मुलाकात हुई थी। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि उत्तराखंड को आने वाले दिनों में एक और नया सीएम भी मिल सकता है। 

इसे भी पढ़ें: तीरथ सिंह रावत के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे कर्नल कोठियाल, केजरीवाल बोले- उत्तराखंड आपकी ओर देख रहा

आपको बता दें कि पौड़ी से लोकसभा सांसद रावत ने इस वर्ष 10 मार्च को मुख्यमंत्री का पद संभाला था। अपने पद पर बने रहने के लिए 10 सितम्बर तक उनका विधानसभा सदस्य निर्वाचित होना संवैधानिक बाध्यता है। प्रदेश में फिलहाल विधानसभा की दो सीटें, गंगोत्री और हल्द्वानी रिक्त हैं जहां उपचुनाव कराया जाना है। चूंकि राज्य में अगले ही साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होना प्रस्तावित है और इसमें साल भर से कम समय बचा है, ऐसे में कानून के जानकारों का मानना है कि उपचुनाव कराए जाने का फैसला निर्वाचन आयोग के विवेक पर निर्भर करता है। उत्तराखंड में अटकलें लगाई जा रही हैं कि रावत गढ़वाल क्षेत्र में स्थित गंगोत्री सीट से उपचुनाव लड़ सकते हैं। मुख्यमंत्री रावत बुधवार को अचानक दिल्ली पहुंचे थे। भाजपा विधायक गोपाल सिंह रावत का इस वर्ष अप्रैल में निधन होने से गंगोत्री सीट रिक्त हुई है जबकि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश के निधन से हल्द्वानी सीट खाली हुई है। हालांकि, अभी तक चुनाव आयोग ने उपचुनाव की घोषणा नहीं की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़