उत्तराखंड को ''बंद हो चुका मामला’ मान रहा है केंद्र: नकवी

[email protected] । May 14 2016 3:12PM

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के विधानसभा में विश्वास मत जीत लेने के बाद मोदी सरकार राज्य में राजनीतिक स्थिति को अब एक ‘‘बंद हो चुका मामला’’ मानकर चल रही है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के विधानसभा में विश्वास मत जीत लेने के बाद मोदी सरकार राज्य में राजनीतिक स्थिति को अब एक ‘‘बंद हो चुका मामला’’ मानकर चल रही है। संसदीय मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने राज्यसभा के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद बजट सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद यह मामला अब बंद हो चुका है।’’

नकवी से यह पूछा गया था कि उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू करने का सरकार का फैसला बजट सत्र में संसद में बाधा उत्पन्न करने के लिए किस हद तक जिम्मेदार था, जिसके जवाब में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने पर्वतीय राज्य में राजनीतिक विवाद के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, ‘‘उत्तराखंड में जो भी विवाद हुआ, वह हमारे कारण नहीं हुआ। कुछ कांग्रेसी सदस्यों के बागी हो जाने के कारण ऐसा हुआ और उस समय वहां सरकार अल्पमत में आ रही थी। हालांकि वे (कांग्रेस) पहले जितनी संख्या नहीं जुटा पाए लेकिन बेशक परिस्थितियों ने उनकी मदद की।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़