उत्तराखंड: 41 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने की चारधाम यात्रा

 Chardham Yatra
ANI

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि को देखते हुए सरकार ने अगले वर्ष यात्रा व्यवस्थाओं का और विस्तार करने का फैसला किया है।

उत्तराखंड में इस सत्र में चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या मंगलवार को 41 लाख के आंकड़े को पार कर गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन ने बताया कि इस वर्ष अब तक कुल 41,13081 तीर्थयात्री केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री सहित चारधाम मंदिरों के दर्शन कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि को देखते हुए सरकार ने अगले वर्ष यात्रा व्यवस्थाओं का और विस्तार करने का फैसला किया है

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को 23,649 तीर्थयात्रियों ने इन मंदिरों में दर्शन किए जबकि मंगलवार को यह संख्या 26,726 रही। चारधाम यात्रा का अंतिम चरण शुरू हो चुका है। अंतिम चरण के तहत केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट तीन नवंबर, गंगोत्री के कपाट दो नवंबर और बदरीनाथ के कपाट 17 नवंबर को बंद हो जाएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़