पर्यावरणीय संकटों को कम करने के लिए जरुरी है पौधारोपण: शिवराज सिंह चौहान

Shivraj Singh Chouhan

पर्यावरणीय संकटों को कम करने और पर्यावरण को बचाये रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना जरूरी है। पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को साल में एक पेड़ लगाने का संकल्प लेना होगा।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि पर्यावरणीय संकटों को कम करने और पर्यावरण को बचाये रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना जरूरी है। उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को साल में एक पेड़ लगाने का संकल्प लेना होगा। इस छोटे से कदम से हम पूरे समाज का भला कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर हम प्रदेश के हर जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी की बैठक कर रहे हैं। कोरोना प्रदेश में पैर न पसारे इसके लिए हमें कुछ बातों पर बहुत ध्यान देने की जरूरत है। आने वाले त्यौहार किस स्वरूप में मनाए इस बात पर ध्यान देना होगा, ख़ासतौर पर मेलों जैसी सार्वजनिक जगहों पर ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। जरा-सी लापरवाही से हमारी की हुई सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा, सरकार हर वो कदम उठाएंगी जो कोरोना को फैलने से रोक सकें। लोगों को भी कोरोना को लेकर सावधानी बरतनी होगी और मुझे उम्मीद है कि हर व्यक्ति कोरोना गाइडलाइन का पालन करेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़