अरुणाचल प्रदेश में तकनीकी कारणों से 18 साल से ऊपर के लोगों के टीकाकरण में होगी देरी

vaccination

एक मई से पूरे देश में 18 से 44 साल उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। हालांकि, कई राज्यों ने कहा है कि वे टीके की खुराक की कमी की वजह से टीकाकरण अभियान शुरू नहीं कर पाएंगे।

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश की सरकार ने ‘तकनीकी’ कारणों से एक मई से 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका देने का कार्यक्रम टाल दिया है। राज्य के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के निदेशक डॉ.सीआर खाम्पा ने शुक्रवार को बताया कि तीसरे चरण का टीकाकरण अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। उन्होंने बताया, ‘‘ सरकार ने अगले आदेश तक तीसरे चरण के टीकाकरण को शुरू करने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।’’ 

इसे भी पढ़ें: भारत में ऑक्सीजन आपूर्ति श्रृंखला बढ़ाने पर काम कर रहा है बाइडेन प्रशासन

हालांकि, डॉ.खाम्पा ने उन ‘तकनीकी’ परेशानियों की जानकारी नहीं दी जिनकी वजह से टीकाकरण कार्यक्रम में देरी की गई है। गौरतलब है कि एक मई से पूरे देश में 18 से 44 साल उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। हालांकि, कई राज्यों ने कहा है कि वे टीके की खुराक की कमी की वजह से टीकाकरण अभियान शुरू नहीं कर पाएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़