जीवन भर लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए खड़े रहे वाजपेयी: सोनिया

vajpayee-standing-for-democratic-values-throughout-life-say-sonia
[email protected] । Aug 16 2018 10:32PM

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर दुख प्रकट करते हुए आज कहा कि वाजपेयी जीवन भर लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए खड़े रहे और यह प्रतिबद्धता उनके हर काम में परिलक्षित होती थी।

नयी दिल्ली। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर दुख प्रकट करते हुए आज कहा कि वाजपेयी जीवन भर लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए खड़े रहे और यह प्रतिबद्धता उनके हर काम में परिलक्षित होती थी। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की प्रमुख सोनिया ने बयान जारी कर कहा, 'अटल बिहारी वाजपेयी जी निधन से बहुत दुखी हूं। वह हमारे राष्ट्रीय जीवन में एक विशाल व्यक्तित्व थे। वह पूरा जीवन लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए खड़े रहे और एक सांसद, कैबिनेट मंत्री और प्रधानमंत्री के तौर पर उनके हर काम में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता परिलक्षित हुई।'।

उन्होंने कहा, 'वह एक शानदार वक्ता, बड़े दृष्टिकोण वाले नेता और ऐसे देशभक्त थे जिनके लिए राष्ट्रहित सर्वोच्च था। परन्तु इन सबसे ऊपर वह एक बड़े हृदय वाले और उदार व्यक्ति थे। संप्रग प्रमुख ने कहा, "चाहे उनका दूसरे राजनीतिक दलों व नेताओं के साथ संवाद रहा हो, विदेशी सरकारों के साथ संवाद रहा हो , सहयोगी दलों या फिर अपनी पार्टी के सहयोगियों के साथ संवाद रहा हो, उनकी यह भावना सबको दिखी।' सोनिया ने कहा कि वाजपेयी के निधन से देश की राजनीति में बड़ा निर्वात पैदा हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़