असदुद्दीन ओवैसी को लगा बड़ा झटका, वाराणसी जिले की पूरी यूनिट ने थामा कांग्रेस का दामन

Asaduddin Owaisi

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एआईएमआईएम के जिला कार्यालय में प्रदेश सचिव की अगुवाई में पूरी जिला इकाई ने कांग्रेस में जाने का निर्णय करते हुए पार्टी के साथ विलय कर लिया।

काशी। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि ओवैसी की पार्टी के करीब 25 सदस्यों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। इसे असदुद्दीन ओवैसी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।  

इसे भी पढ़ें: ओवैसी और राजभर की उम्मीदों पर फिरा पानी, AAP ने गठबंधन से किया इनकार 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एआईएमआईएम के जिला कार्यालय में प्रदेश सचिव की अगुवाई में पूरी जिला इकाई ने कांग्रेस में जाने का निर्णय करते हुए पार्टी के साथ विलय कर लिया।

कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश प्रमुख शहनवाज आलम की मौजूदगी में एआईएमआईएम नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस संबंध में आलम ने बताया कि कांग्रेस ही एकलौती पार्टी है जो सभी को एकसाथ लेकर देश का विकास कर सकती है। 

इसे भी पढ़ें: असदुद्दीन ओवैसी पर बरसे योगी सरकार के मंत्री, बोले- UP में पैठ जमाने का सपना नहीं होगा पूरा 

आपको बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी रणनीतियां तैयार कर ली हैं। आने वाले समय में और भी नेताओं की पार्टी में एंट्री हो सकती है। हालांकि प्रियंका गांधी अभी पार्टी उम्मीदवार तय करने में जुटी हुई हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़