वाराणसी पुल हादसा: सात इंजीनियरों समेत आठ गिरफ्तार
वाराणसी में मई माह में पुल के गिरने के मामले में सात इंजीनियरों और एक ठेकेदार समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गयी थी।
लखनऊ। वाराणसी में मई माह में पुल के गिरने के मामले में सात इंजीनियरों और एक ठेकेदार समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गयी थी। उप्र के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के रुड़की स्थित सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टिट्यूट के वैज्ञानिकों की सहायता से एकत्र किये गये तकनीकी सबूतों के बाद यह कार्रवाई की गयी है।
उन्होंने कहा, 'जांच में यह पाया गया कि पुल निर्माण में कई खामियां थीं, जिसके बाद जांच अधिकारी ने इंजीनियरों से पूछताछ की और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में पुल गिरने की घटना की जांच में पाया गया कि पुल निर्माण के दौरान कई स्तरों पर खामियां थीं। इस मामले में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी पुल गिरने के कारणों की जांच के लिये एक कमेटी बनाई थी।
अन्य न्यूज़