...तो मॉब लिचिंग के गुनाहगारों को छोड़ देंगी वसुधरा राजे

vasudhara-raje-will-leave-the-liability-of-mob-linching
[email protected] । Aug 9 2018 6:11PM

VHP के अलवर जिला अध्यक्ष केशव चंद्र शर्मा ने दावा किया कि रकबर मामले में गिरफ्तार तीन युवा निर्दोष हैं। उन्होंने दावा किया है कि रकबर की मृत्यु पुलिस की हिरासत में हुई थी।

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के सदस्यों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा को बाधित करने की धमकी दी थी। VHP ने कहा है कि अगर रकबर खान मामले में गिरफ्तार किए गए तीन लोगों को रिहा नहीं किया गया है तो वो वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा को बाधित करेंगे। VHP के अलवर जिला अध्यक्ष केशव चंद्र शर्मा ने दावा किया कि रकबर मामले में गिरफ्तार तीन युवा निर्दोष हैं। उन्होंने दावा किया है कि रकबर की मृत्यु पुलिस की हिरासत में हुई थी। 

एक अन्य वीएचपी नेता सुभाष अग्रवाल ने वसुंधरा राजे पर निशना साधते हुए कहा कि अगर राजे गौरव की बात कर रही हैं तो हिंदुओं की सम्मानित उन गायों के लिए क्या कर रही हैं जिनका वध किया जा रहा है? अब इसे लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। आगामी चुनावों को देखते हुए कांग्रेस लगातार वसुंधरा राजे और उनकी सरकार पर हमला कर रही है। एक अखबार द्वारा इस खबर को छापे जाने के बाद राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने वसुंधरा राजे पर निशाना साधा है। वसुंधरा राजे पर तंज कसते हुए सचिन ने ट्वीट किया, "दोस्त दोस्त ना रहा........"

राजस्थान में मॉब लिचिंग वसुंधरा राजे सरकार के लिे बड़ी चुनौती बनी हुई है। चुनावों को देखते हुए वसुंधरा राजे द्वारा कठोर कार्रवाई किया जाना भी उनकी सरकार के लइे घातक हो सकता है। साथ ही साथ यह भी है कि दक्षिण पंथी संगठन अगर वसुंधरा राजे से नाराज हो जाते है तो चुनावों में खतरा हो सकता है। उधर विपक्ष लगातार इस मामले में वसुंधरा राजे को घेरे हुए है। बता दें कि पिछले महीने, रकबर पर अलवर के रामगढ़ शहर में गाय तस्करी के संदेह पर कथित गौरक्षकों ने हमला किया था जिसमें उसकी मौत हो गई थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़