वसुंधरा राजे का फिर मुख्यमंत्री बनना तय: पीयूष गोयल

vasundhara-raje-again-to-become-chief-minister-piyush-goyal
[email protected] । Nov 20 2018 5:46PM

उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए सत्ता सेवा का एक माध्यम है। उन्होंने कहा, ‘‘हम सत्ता को सेवा के रूप में देखते हैं न कि सत्ता का मतलब सिर्फ एक घराने की सत्ता के रूप में।’’

जयपुर। केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को विश्वास जताया कि अपने काम के बलबूते भाजपा राज्य में एक बार फिर सरकार बनाएगी और वसुंधरा राजे का फिर एक बार मुख्यमंत्री बनना निश्चित है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया।यहां पार्टी के मीडिया सेंटर में संवाददाताओं से बातचीत में रेल मंत्री गोयल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में जिस प्रकार से पूरे देश में और वसुंधरा राजे के नेतृत्व में जिस तरह पूरे राज्य में हमने विकास देखा है उसके मद्देनजर भाजपा की जीत निश्चित है और वसुंधरा राजे का फिर एक बार मुख्यमंत्री बनना भी निश्चित है।’’

उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए सत्ता सेवा का एक माध्यम है। उन्होंने कहा, ‘‘हम सत्ता को सेवा के रूप में देखते हैं न कि सत्ता का मतलब सिर्फ एक घराने की सत्ता के रूप में।’’ उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी अपने विकास कार्यों की बदौलत जनता का आशीर्वाद पाने में सफल होगी।गोयल ने कहा, ‘‘भाजपा के हर कार्यकर्ता ने संकल्प ले लिया है कि हम वसुंधरा राजे के नेतृत्व में फिर एक बार भाजपा की सरकार उसी पुराने जोश से बनाएंगे। हमें पूरा विश्वास है कि राजस्थान की जनता विकास के इन सभी कार्यों की सराहना करेगी और भाजपा तथा वसुंधरा राजे को आशीर्वाद देगी। हम अपने विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच उतरे हैं।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी लगातार नकारात्मक राजनीति में लगी है। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के इतिहास में भ्रष्टाचार जुड़ा हुआ है, कांग्रेस के शासन काल में जातिवाद व भाषावाद जुड़ा रहता था। जब जब कांग्रेस की सरकारें आईं सांप्रदायिक ताकतों ने सर उठाया और देश में तनाव रहा। कांग्रेस ने वंशवाद को छोड़कर देश में विकास की बात कभी सोची ही नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘‘झूठ की बुनियाद पर राजनीति करने वाले कभी सफल नहीं हो सकते क्योंकि देश की जनता भली भांति समझती है कि उनके लिए क्या अच्छा है और कौन सी पार्टी, कौन सा नेता देश की चिंता करता है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़