राजस्थान गौरव यात्रा में उमड़ रही भीड़ से वसुंधरा खुश, कहा भाजपा की जीत पक्की

vasundhara-raje-confident-to-win-rajasthan-assembly-elections

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इस समय प्रदेश की यात्रा पर हैं। इस यात्रा का नाम उन्होंने राजस्थान गौरव यात्रा दिया है। आज मुख्यमंत्री ग्राम सेनावसा में #RajasthanGauravYatra लेकर पहुंचीं।

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इस समय प्रदेश की यात्रा पर हैं। इस यात्रा का नाम उन्होंने राजस्थान गौरव यात्रा दिया है। आज मुख्यमंत्री ग्राम सेनावसा में #RajasthanGauravYatra लेकर पहुंचीं। यात्रा का स्वागत करने के लिए उमड़े जनसैलाब को देखते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि यही वह ताकत है जो मुझे रोजाना और जनहित के काम करने की प्रेरणा देता है। वसुंधरा राजे ने कहा कि आपका अभूतपूर्व उत्साह, जनसमर्थन और अपार स्नेह आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत का संकेत है।

वसुंधरा राजे ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में आपको सरकार नहीं बदलनी है क्योंकि प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर राज्य में अभूतपूर्व काम किया है और प्रदेश को निराशा के माहौल से निकालने में सफलता पाई है। वसुंधरा राजे ने कहा कि हमारी सरकार ने विकास की कई परियोजनाएं शुरू कीं जिनमें कई पूरी हो गयीं और कुछ पर अब भी काम चल रहा है। वसंधुरा राजे ने कहा कि जो अधूरी योजनाएं हैं उन्हें पूरा करने के लिए भी इस सरकार का वापस आना जरूरी है क्योंकि कोई और सरकार बनी तो अधूरी परियोजनाएं लटक सकती हैं।

वसुंधरा राजे ने कहा कि हमारे लिये विकास ही प्राथमिकता है और हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सबका साथ सबका विकास' की अवधारणा को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। वसुंधरा राजे अपनी इस यात्रा के दौरान जहां भी पहुँच रही हैं वहां वह महिलाओं से अलग से मुलाकात कर उनसे इस बारे में जानकारी जरूर लेती हैं कि उन्हें किन किन सरकारी योजनाओं का लाभ मिला और किन किन योजनाओं का लाभ अभी तक भी उन तक नहीं पहुँच पाया है।

वसुंधरा राजे अपनी इस यात्रा के बारे में कह रही हैं कि जनता से जुड़ने का यह सबसे सशक्त माध्यम है। वसुंधरा राजे ने कहा कि अमूमन नेताओं के बारे में यह धारणा होती है कि वह आम जनता से हटकर होते हैं जबकि ऐसा नहीं है। वसुंधरा राजे ने कहा कि लोगों को यह लगना चाहिए कि उनका नेता उनके बीच में आता है, उठता है, बैठता है, उनसे हाथ मिलाता है और उनकी बात सुनता है। वसुंधरा राजे ने कहा कि वह पूर्व में भी परिवर्तन यात्रा और सुराज यात्रा निकाल चुकी हैं और इन यात्राओं का भी पार्टी को काफी लाभ मिला था।

वसुंधरा राजे का यह भी मानना है कि इन यात्राओं के जरिये यह भी पता चल जाता है कि उन्होंने जिन जिन क्षेत्रों में जो काम शुरू कराये थे आखिर उन पर असल में काम कहां तक हुआ। वसुंधरा राजे कहती हैं कि मैं हर क्षेत्र में हुए कार्यों के बारे में जानकारी लेकर उस बारे में अधिकारियों से भी नियमित रूप से बात करती हूं। वसुंधरा राजे मानती हैं कि उन्होंने जो वादे किये थे वह 100 प्रतिशत तो पूरे नहीं हुए हैं लेकिन ज्यादातर वादे पूरे किये गये हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़