वसुंधरा के मंत्री ने कहा- मुझे नहीं जिताया तो आत्महत्या कर लूंगा

vasundhara-raje-minister-said-to-voters-i-commit-suicide-if-lose-election
[email protected] । Nov 24 2018 11:47AM

राजस्थान के शहरी विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह मतदाताओं से कहते दिख रहे हैं कि यदि उन्हें वोट नहीं दिया तो वह आत्महत्या कर लेंगे।

जयपुर। राजस्थान के शहरी विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह मतदाताओं से कहते दिख रहे हैं कि यदि उन्हें वोट नहीं दिया तो वह आत्महत्या कर लेंगे। हालांकि, मंत्री ने बाद में इसे मजाक में कही गई बात करार दिया। कृपलानी का यह वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। निम्बाहेडा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कृपलानी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं से उन्हें वोट देने की अपील की। वीडियो में वह निम्बाहेडा के ग्रामीण इलाके में कुछ लोगों को संबोधित करने के दौरान यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि ‘‘अगर आप मुझे नहीं जिताओगे तो मैं खुदकुशी कर लूंगा जहर खा कर।’’ 

मंत्री से इस बारे में जब उनकी प्रतिक्रिया लेने के लिये संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मजाकिया लहजे में ऐसा कहा था। कृपलानी ने बताया, ‘‘यह चीज मैंने मजाक और हल्के मूड में बोली थी लेकिन किसी ने इसका वीडियो बना लिया।' तीन बार विधायक रह चुके कृपलानी ने 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 45.09 प्रतिशत मतों के साथ अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के उम्मीदवार उदयलाल आंजना को 3,370 मतों से हराकर विजय हासिल की थी। आंजना को 43.38 प्रतिशत वोट मिले थे। इस बार भी यहां कृपलानी व आंजना चुनाव लड़ रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़