वसुंधरा राजे को ले जा रहा हेलीकाप्टर आपातस्थिति में उतरा

[email protected] । Jul 28 2016 3:08PM

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को जयपुर से सिरोही ले जा रहा हेलीकाप्टर आज राजसमंद जिले के 73 गांव में आपात स्थिति में उतरा।

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को जयपुर से सिरोही ले जा रहा हेलीकाप्टर आज राजसमंद जिले के 73 गांव में आपात स्थिति में उतरा। हेलीकाप्टर में सवार मुख्यमंत्री, चालक दल के सदस्य सभी सुरक्षित हैं। जिला कलक्टर (राजसमंद) अर्चना सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का हेलीकाप्टर बिना तय कार्यक्रम के चारभुजा थाना इलाके में स्थित 73 गांव में उतरा है। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने के कारण हेलीकाप्टर आपात स्थिति में उतरा है।

हेलीकाप्टर में मुख्यमंत्री के अलावा चालक दल के सदस्य एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी सवार थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को ले जा रहा हेलीकाप्टर मौसम ठीक होने के बाद फिर से उड़ान भरेगा। पुलिस नियंत्रण कक्ष राजसमंद के अनुसार राजे के हेलीकाप्टर के 73 गांव उतरने की सूचना मिलने पर जिला कलक्टर अर्चना सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. विष्णु कांत समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। इधर, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार महेन्द्र भारद्वाज ने मुख्यमंत्री के हेलीकाप्टर के आपात स्थिति में उतरने की पुष्टि की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़