वसुंधरा राजे का बयान, हम शरीफ जरूर हैं, मगर कमजोर नहीं

Vasundhara Raje''s statement, we are sure, but not weak
[email protected] । May 11 2018 9:02PM

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत की साख और धाक पूरी दुनिया में कायम होती जा रही है, क्योंकि हम सभी देशों के साथ भाईचारे में विश्वास रखते हैं।

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत की साख और धाक पूरी दुनिया में कायम होती जा रही है, क्योंकि हम सभी देशों के साथ भाईचारे में विश्वास रखते हैं। पोकरण परमाणु परीक्षण की 20वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से बांरा में आयोजित युवा शक्ति सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राजे ने कहा कि हम शरीफ जरूर हैं, मगर कमजोर बिल्कुल नहीं हैं। अगर कोई आंख उठाकर देखेगा तो हम उसे अपनी ताकत भी बता सकते हैं, सर्जिकल स्ट्राइक इसका प्रमाण है।

उन्होंने कहा कि परमाणु परीक्षण के समय अमेरिका सहित कई देशों ने हम पर कई प्रकार के प्रतिबंध लगाए, लेकिन उस वक्त अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार अपने इरादों पर अटल रही। हमारा उद्देश्य किसी को आंख दिखाना नहीं, हमारी शक्ति का आकलन कराना था। उन्होंने कहा कि प्रधाममंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में आज हिन्दुस्तान पहली बार शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में जाना जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़