उत्तरकाशी के बड़कोट में खाई में गिरा वाहन, तीन श्रद्धालुओं की मौत
उत्तरकाशी के बड़कोट में खाई में वाहन गिरने से महाराष्ट्र के तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने अत्यंत विषम परिस्थितियों व रात के अंधेरे में बचाव एवं राहत कार्य चलाया।
देहरादून।उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के बड़कोट क्षेत्र में एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से वाहन सवार महाराष्ट्र के तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना बृहस्पतिवार देर रात डाबरकोट में हुई। वाहन सवार श्रद्धालु महाराष्ट्र के भंडारा जिले के तुनसार और नागपुर जिले के रहने वाले थे और यमुनोत्री धाम जा रहे थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने अत्यंत विषम परिस्थितियों व रात के अंधेरे में बचाव एवं राहत कार्य चलाया।
इसे भी पढ़ें: अंडमान में मिले कोविड-19 के दो नये मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़ी
वाहन में कुल 13 लोग सवार थे जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार बच्चों सहित 10 अन्य घायल हो गए। घायलों को खाई से निकाल कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया और फिर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया जहां उनका उपचार चल रहा है। मृतकों की शिनाख्त मुंबई के अंधेरी के पूरणनाथ, भंडारा जिले की जयश्री (23) और अशोक (40) के रूप में की गई है।
अन्य न्यूज़