राममंदिर निर्माण के लिए कानून के समर्थन में VHP करेगी सभाएं आयोजित

vhp-conduct-meeting-to-build-for-ram-mandir-says-alok-kumar
[email protected] । Nov 26 2018 10:30AM

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने रविवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये समर्थन जुटाने के मद्देनजर संगठन छह दिसंबर तक हर लोकसभा क्षेत्र में सभाएं आयोजित करेगा।

नागपुर। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने रविवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये समर्थन जुटाने के मद्देनजर संगठन छह दिसंबर तक हर लोकसभा क्षेत्र में सभाएं आयोजित करेगा। यहां एक रैली में उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिये विहिप सांसदों से कानून बनाने की मांग करेगा। कुमार ने कहा कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मुद्दे को लेकर 1950 में जब से पहला मामला दर्ज हुआ तब से अब तक मामला चल ही रहा है।

इसे भी पढ़ें: विश्व हिन्दू परिषद ने कहा- हमें मंदिर के लिये टुकड़ा नहीं, पूरी जमीन चाहिए

इससे पहले विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चम्पत राय ने कहा था कि उन्हें मंदिर के लिये जमीन के बंटवारे का फार्मूला मंजूर नहीं है और उन्हें पूरी की पूरी भूमि चाहिये। राय ने कहा कि ‘हमें बंटवारे का फार्मूला मंजूर नहीं है। हमें (जमीन का) टुकड़ा नहीं चाहिये। राम मंदिर के लिये पूरी की पूरी भूमि चाहिये।‘

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़