VHP ने कहा, योगी के आश्वासन के बाद अयोध्या में जल्द बनेगा राम मंदिर

VHP said Ram temple will soon be built in Ayodhya after assuring Yogi
[email protected] । Jul 9 2018 9:37AM

विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपतराय ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति पूर्ण विश्वास जताते हुये कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा।

गोरखपुर। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपतराय ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति पूर्ण विश्वास जताते हुये कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा। चंपतराय ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, ' विश्व हिन्दू परिषद अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिये प्रतिबद्ध है। हम जानते है कि भगवान राम का जन्म अयोध्या में हुआ था और यह भी सत्य है कि वहां एक मंदिर है जहां वह विराजमान है। हम अयोध्या में मुस्लिम यूनिवर्सिटी या इस्लामलिक सेंटर नही बनने देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से हमें विश्वास दिलाया है कि जल्द ही अयोध्या में राम मंदिर बनेगा, मुझे उनमें पूर्ण विश्वास है कि मंदिर का निर्माण जल्द ही होगा, हमें इसके लिये थोड़ा धैर्य रखना होगा।’’ 

राम मंदिर के निर्माण में देरी की बाबत पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,‘‘जिस तरह से योगी आदित्यनाथ ने संत समाज को आश्वस्त किया है, हमें पूरी उम्मीद है कि राम मंदिर का निर्माण होगा। लेकिन हमें थोड़ा धैर्य और इंतजार करना होगा। विवादित ढांचा: बाबरी मस्जिद जिसको ढहाया गया है उसका निर्माण इस्लाम के अनुरूप नहीं हुआ था।’’ चंपतराय ने अलग से गौ मंत्रालय बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि गाय पर कोई भी शोध नहीं हुआ है।

रोहिंग्या मुस्लिमों के मुद्दे पर उन्होंने कहा,‘‘भारत कोई धर्मशाला नहीं है और देश में शरणार्थियों के लिये सख्त कानून होना चाहिए।’’ विहिप के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि विहिप 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस मनाने की योजना बना रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़