उपराष्ट्रपति ने कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक ली

Vice President

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट किया, ‘‘मैं सभी लाभार्थियों से तुंरत टीका लगवाने की अपील करता हूं और प्रत्येक को देश के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी एहतियाती कदमों का अनुपालन करना जारी रखना चाहिए।

नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक ली। उन्होंने एक मार्च को चेन्नई में टीके की पहली खुराक ली थी।

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खडगे ने पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि का मुद्दा उठाया

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट किया, ‘‘मैं सभी लाभार्थियों से तुंरत टीका लगवाने की अपील करता हूं और प्रत्येक को देश के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी एहतियाती कदमों का अनुपालन करना जारी रखना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़