उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी

vice-president-venkaiah-naidu-greeted-mahavir-jayanti
[email protected] । Apr 17 2019 2:29PM

उन्होंने कहा कि भगवान महावीर द्वारा प्रतिपादित पंच महाव्रतों तथा त्रिरत्नों के जीवन में अनुसरण से तथा चार कयासों के संयम से,अपनी व्यक्तिगत स्वतंत्रता को समाज के लिए अधिक अर्थपूर्ण और राष्ट्र के लिए अधिक रचनात्मक बनाया जा सकता है।

नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने महावीर जयंती की शुभकामनायें देते हुये देशवासियों से उनके बताये मार्ग का अनुसरण करने की अपील की है। नायडू ने ट्वीटर पर अपने शुभकामना संदेश में कहा, ‘‘महावीर जयंती के अवसर पर मैं देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जीवन और उनकी शिक्षा हमारे समाज की जीवंत धरोहर हैं, जिनका हम अपने जीवन में अनुसरण कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि भगवान महावीर द्वारा प्रतिपादित पंच महाव्रतों तथा त्रिरत्नों के जीवन में अनुसरण से तथा चार कयासों के संयम से,अपनी व्यक्तिगत स्वतंत्रता को समाज के लिए अधिक अर्थपूर्ण और राष्ट्र के लिए अधिक रचनात्मक बनाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: आतंकवाद की मदद करके खुद को और मानवता को नुकसान पहुंचा रहा है पाक: नायडू

उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘जैन धर्म का भारत के आध्यात्मिक उत्कर्ष में महान योगदान है। इस धर्म के उदार उपदेशों ने सत्य, अहिंसा तथा शांति के आदर्श गुणों के प्रति भारत की निष्ठा को और दृढ़ किया है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़