उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली

Venkaiah Naidu

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को चेन्नई के राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगवाई और सभी पात्र लोगों से टीका लगवाने की अपील की। उन्हें 28 दिनों बाद बूस्टर डोज दी जाएगी।

नयी दिल्ली। उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को चेन्नई के राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगवाई और सभी पात्र लोगों से टीका लगवाने की अपील की। उन्हें 28 दिनों बाद बूस्टर डोज दी जाएगी। नायडू ने टीका लगवाते हुए अपनी तस्वीर भी साझा की। नायडू ने उप राष्ट्रपति सचिवालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, “मैंने राजकीय मेडिकल कॉलेज, चेन्नई में आज कोविड-19 टीके की अपनी पहली खुराक लगवाई। मैं 28 दिनों के बाद दूसरी खुराक लगवाऊंगा।”

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार करों में कटौती करके राहत प्रदान कर सकती है : देवेंद्र फडणवीस

नायडू ने ऐसे सभी लोगों से खुद को सक्रियता से टीका लगवाने की अपील की जो सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों को पूरा करते हैं और कहा कि ऐसा कर “नए कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में शामिल हों।” इससे पहले सोमवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रीय राजधानी स्थित एम्स में कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगवाई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़