Video | वंदे भारत ट्रेन के सामने धड़ाम से आकर गिरी भाजपा की विधायक, नजारा देखकर स्टेशन पर सन्न रह गये लोग, स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
सड़क पर चलते फिरते फिसल जाना, भीड़ में धक्का-मुक्की में चोट लग जाना यह नॉर्मल जिंदगी से जुड़ी काफी आम बात होती है किसी के साथ भी ऐसा हो सकता है लेकिन यह बातें आम नहीं होती है जब किसी बड़ी हस्ती के साथ ऐसा कुछ हो जाता है।
सड़क पर चलते फिरते फिसल जाना, भीड़ में धक्का-मुक्की में चोट लग जाना यह नॉर्मल जिंदगी से जुड़ी काफी आम बात होती है किसी के साथ भी ऐसा हो सकता है लेकिन यह बातें आम नहीं होती है जब किसी बड़ी हस्ती के साथ ऐसा कुछ हो जाता है। भारतीय जनता पार्टी की विधायक सरिता बहदौरिया के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है जिसके कारण वह सुर्खियों में आ गयी हैं।
दरअसल सरिता बहदौरिया इटावा में आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनीं थी। ऐसे में वह ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए लोगों से भरे प्लेटफॉर्म पर आकर आगे खड़ी हो गयी। हर किसी को कैमरे के फ्रेम में आना था इसके लिए जब सरिता बहदौरिया भीड़ को पीछे छोड़ते हुए आगे आयी तो वह धक्का लगगे के कारण ट्रेन के सामने ही पटरी पर गिर गयी। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें: भारत से पंगा लेने के मूड में था ईरान, मुसलमानों पर दिया ज्ञान, 4 घंटे में ही मोदी सरकार ने कर दिया तगड़ा इलाज
कैसे हुआ भाजपा विधायक सरिता बहदौरिया के साथ ये हादसा
पीएम मोदी ने आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का को हरी झंड़ी दिखाई जिसके बाद प्लेजफॉर्म पर मौजूद लोगों ने फोटो खिचानें और अन्य तरह के कार्यों के लिए प्लेटफॉर्म पर खड़े थे ऐसे में जब बारी विधायक सरिता बहदौरिया की आयी तब वह धक्का-मुक्की के कारण झंड़ा लिए हुए पटरी पर गिर गयी। पुलिस ने भदौरिया को शीघ्रता से पटरियों से बचाया और अस्पताल ले जाया गया।
इसे भी पढ़ें: एक भूरी आंखों वाली औरत के चक्कर में नप गये तीन IPS अधिकारी, आंध्र प्रदेश की राजनीति में भी बढ़ी बेचैनी! इतना बवाल मचाने वाली आखिर कौन है कादंबरी जेठवानी?
जब पटरी पर गिरी विधायक तब चलने वाली थी ट्रेन!
यह घटना शाम करीब 6 बजे ट्रेन के आते ही भीड़भाड़ वाले प्लेटफॉर्म पर हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वंदे भारत ट्रेन के वर्चुअल उद्घाटन के बाद, 20175 नंबर की ट्रेन को आगरा से रेल मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने हरी झंडी दिखाई। भाजपा की इटावा इकाई के कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया ने कहा विधायक को ट्रैक से हटाने में मदद की गई और फिर वह कुछ समय तक झंडी दिखाने के कार्यक्रम के लिए प्लेटफॉर्म पर इंतजार करती रहीं। बाद में उन्होंने डॉक्टरों से परामर्श किया और अब अपने घर पर आराम कर रही हैं। उन्हें कोई शारीरिक चोट नहीं आई है। अगर कोई अंदरूनी चोट है, तो इसकी पुष्टि होनी बाकी है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने पर हंगामा हो रहा था क्योंकि मौजूदा विधायक सरिता भदौरिया, पूर्व भाजपा सांसद राम शंकर और समाजवादी पार्टी के सांसद जितेंद्र दौहरे सहित कई राजनीतिक नेता झंडी दिखाने के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। जैसे ही ट्रेन ने प्लेटफॉर्म छोड़ने का संकेत दिया, प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई और विधायक को प्लेटफॉर्म से धक्का दे दिया गया और वह ट्रेन के सामने रेलवे ट्रैक पर गिर गईं। ट्रेन को समय रहते वहां खड़े लोगों ने रोक दिया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
Watch this
— Arvind Chauhan 💮🛡️ (@Arv_Ind_Chauhan) September 16, 2024
Earlier in the evening at around 6:15 pm, Sarita Bhadauriya the MLA from Sadar Etawah fell on rail track during flag off ceremony of Agra Cantt-Banaras Vande Bharat express at Etawah Junction. 1/2 pic.twitter.com/PXAqXX3e7Q
Etawah, UP: The flag-off ceremony for the Agra-Varanasi Vande Bharat Express faced chaos due to heavy rush, and BJP's Etawah Sadar MLA, Sarita Bhadoria, fell in front of the train pic.twitter.com/p10CfbDIF0
— IANS (@ians_india) September 16, 2024
अन्य न्यूज़