विनय कटियार का विवादित बयान, गाय को छूने से पहले कई बार सोचें मुस्लिम
बीजेपी के फायरब्रांड नेता विनय कटियार ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि गाय हिंदू समाज के लिए पूज्यनीय है इस लिए मुसलमानों को इसका खयाल करना होगा।
मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाों के बीच बीजेपी नेता विनय कटियार ने विवादित बय़ान देते हुए कहा है कि मुसलमानों को गाय को छूने से पहले कई बार सोचना होगा। कटियार ने आगे कहा कि यह करोड़ों भारतीयों के भावना का सवाल है। बता दे कि हाल में ही राजस्थान के अलवर में भीड़ ने अकबर नाम के व्यक्ति को पीट-पीट कर हत्या कर दी थी जिसके बाद राजनीतिक बवाल जारी है।
बीजेपी के फायरब्रांड नेता विनय कटियार ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि गाय हिंदू समाज के लिए पूज्य है इस लिए मुसलमानों को इसका खयाल करना होगा। इससे पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा था कि जैसे-जैसे प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता बढ़ेगी इस तरह घटनाएं होंगी। वही कल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले में ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है और कहा था कि यह मोदी का नया क्रूर भारत है।
अन्य न्यूज़