पश्चिम बंगाल में BJP के बंद के दौरान जगह-जगह हिंसा, 1600 लोग गिरफ्तार

violence-during-bjp-sponsored-bandh-in-west-bengal-1-600-people-arrested
[email protected] । Sep 27 2018 9:01AM

उत्तरी दिनाजपुर जिले में दो छात्रों की मौत के विरोध में बुधवार को भाजपा के 12 घंटे के पश्चिम बंगाल बंद के दौरान बसों में आगजनी और झड़प जैसी हिंसा की घटनाएं हुई और 1600 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

कोलकाता। उत्तरी दिनाजपुर जिले में दो छात्रों की मौत के विरोध में बुधवार को भाजपा के 12 घंटे के पश्चिम बंगाल बंद के दौरान बसों में आगजनी और झड़प जैसी हिंसा की घटनाएं हुई और 1600 लोगों को गिरफ्तार किया गया। बंद के दौरान कई जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं की तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से भिड़ंत हो गयी। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने बंद को ‘‘पूरी तरह सफल’’ बताया और तय समय से दो घंटे पहले बंद खत्म कर दिया।

एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) अनुज शर्मा ने कहा कि 1600 लोगों को गिरफ्तार किया गया। भाजपा समर्थकों ने मध्य कोलकाता में कैनिंग स्ट्रीट पर एक बस में आग लगा दी। इलाके के श्यामबाजार और सियालदह इलाके में पथराव की घटनाएं हुई। बुधवार को बंद के दौरान इस्लामपुर में दो बसों में आग लगा दी गयी और वाहनों पर पथराव किया गया। पुलिस ने बताया कि पश्चिम मेदनीपुर, पश्चिम बर्द्धमान, दक्षिण दिनाजपुर और उत्तरी दिनाजपुर जिले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के समर्थकों के बीच झड़पें हुयी।

हालांकि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंद को पूरी तरह नाकाम बताते हुए कहा कि बंगाल के लोगों ने बंद और काम रोकने की संस्कृति को खारिज कर दिया है। शहर और पास के जिले में आम-जनजीवन पर कोई खास असर नहीं पड़ा। लेकिन उत्तरी दिनाजपुर में बंद का असर देखने को मिला। उत्तरी दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर क्षेत्र में उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर 20 सितम्बर को हुए संघर्ष में दो छात्रों की हत्या के विरोध में भाजपा ने बंद का आह्वान किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़