भाजपा महासचिव राम माधव व सुनील देवधर को VIP सुरक्षा
[email protected] । Feb 27 2018 8:40PM
भाजपा महासचिव राम माधव और पार्टी के त्रिपुरा मामलों के प्रभारी सुनील देवधर को अलगाववादी संगठनों से खतरों के मद्देनजर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के कमांडो से युक्त वीआईपी सुरक्षा प्रदान की गई है।
नयी दिल्ली। भाजपा महासचिव राम माधव और पार्टी के त्रिपुरा मामलों के प्रभारी सुनील देवधर को अलगाववादी संगठनों से खतरों के मद्देनजर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के कमांडो से युक्त वीआईपी सुरक्षा प्रदान की गई है। अधिकारियों ने बताया कि दो भाजपा नेताओं को उस समय वीआईपी सुरक्षा कवर प्रदान किया गया जब सुरक्षा एजेंसियों ने इनको लेकर संभावित सुरक्षा खतरों की आशंका जतायी, खासतौर पर चुनाव के दौरान इन पर खतरे की बात आई।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में राम माधव को ‘वाई प्लस’ सुरक्षा और देवधर को एक्स सुरक्षा प्रदान की। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ से कहा गया है कि पूर्वोत्तर के सात राज्यों की यात्रा के दौरान इन दोनों नेताओं को हर समय सुरक्षा प्रदान की जाए।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़