विषाणु और जीवाणु संक्रमण की वजह से हुई 23 में से 17 शेरों की मौत

viral-fever-bacterial-infections-killed-17-of-23-lions-says-gujarat-government-to-hc
[email protected] । Oct 9 2018 8:27AM

गुजरात सरकार ने सोमवार को उच्च न्यायालय को बताया कि 23 में से 17 शेरों की मौत विषाणु और जीवाणु संक्रमण के कारण हुई।

अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने सोमवार को उच्च न्यायालय को बताया कि 23 में से 17 शेरों की मौत विषाणु और जीवाणु संक्रमण के कारण हुई। सितंबर के तीन हफ्तों के दौरान सरसिया रेंज में 23 शेरों की मौत हो गई। यह रेंज अमरेली जिले के दलखानिया रेंज का हिस्सा है। मुख्य न्यायाधीश आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति वी एम पंचोली की खंड पीठ के सवालों की प्रतिक्रिया में एक हलफनामे में जूनागढ़ के वन उप संरक्षक धीरज मित्तल ने कहा कि सरकार गिर के जंगल में शेरों से संबंधित सभी मुद्दों के प्रति संवेदनशील और गंभीर है।

मित्तल ने एक हलफनामे में कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, इन 23 में से 17 शेरों की मौत जीवाणु और विषाणु संक्रमण के कारण श्वास संबंधी बीमारी और जिगर के काम करना बंद करने की वजह से हुई जबकि तीन अन्य की मौत आपस में लड़ाई के कारण हुई। वहीं अन्य तीन की मौत का कारण पता नहीं चल सका। उन्होंने कहा कि गिर के जंगल के अन्य इलाकों में संक्रमण नहीं फैला है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़