विश्वनाथन मामला: केजरीवाल ने अभियोजकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया

vishwanathan-case-delhi-cm-kejriwal-directs-to-issue-show-cause-notice-to-prosecutors
[email protected] । Feb 7 2019 3:55PM

टीवी पत्रकार के शोकसंतप्त परिजन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से गुहार लगाई और उसे न्याय दिलाने के लिए तेजी से मुकदमा चलाने की मांग की। सौम्या की 10 साल पहले गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्रकार सौम्या विश्वनाथन मामले में लोक अभियोजकों के सुनवाई में नहीं जाने को लेकर अचंभा व्यक्त किया और मुख्य सचिव को उन अभियोजकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। टीवी पत्रकार के शोकसंतप्त परिजन ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई और उसे न्याय दिलाने के लिए तेजी से मुकदमा चलाने की मांग की। सौम्या की 10 साल पहले गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

इसे भी पढ़ें: AAP के साथ गठबंधन नहीं करेंगी शीला दीक्षित, अकेले लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने विश्वनाथन मामले पर गंभीरता से गौर किया है। अधिकारी ने कहा, “उन्होंने (केजरीवाल) मुख्य सचिव विजय देव को सुनवाई में नहीं जाने वाले लोक अभियोजकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का भी निर्देश दिया।” मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बड़े अचरज की बात है कि वे सुनवाई में शामिल नहीं होते। उन्होंने बताया कि केजरीवाल ने गृह मंत्रालय के साथ सलाह-मश्विरा कर तत्काल एक अच्छा विशेष लोक अभियोजक नियुक्त करने का भी निर्देश दिया।

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार के अंतरिम बजट को केजरीवाल ने बताया अंतिम जुमला

मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में सौम्या के पिता एम के विश्वनाथन ने कहा कि वह और उनका परिवार अधिकारियों के “खोखले आश्वासनों” से थक चुके हैं और उन्हें उनसे एक “ठोस प्रतिक्रिया” मिलने की उम्मीद जताई। इस हत्या के लिए 2009 में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था और वह वर्तमान में हिरासत में हैं। इस मामले में पिछले 10 साल से दिल्ली के साकेत जिला अदालत में मुकदमा चल रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़