प्रदूषण से विजिबिलिटी घटी, दिल्ली हवाईअड्डे पर 32 उड़ानों का मार्ग बदला गया

visibility-reduced-due-to-pollution-32-flights-diverted-at-delhi-airport
[email protected] । Nov 3 2019 5:04PM

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पांच-पांच उड़ानें जयपुर और अमृतसर भेजी गयीं, जबकि दो उड़ानें लखनऊ भेजी गयीं। विस्तारा के प्रवक्ता ने पीटीआई भाषा को बताया कि बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई और गोवा से आने वाली चार उड़ानों को अमृतसर भेजा गया जबकि कोच्चि से पहुंचे विमान को मुम्बई भेजा गया।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की वजह से रविवार को हवाईअड्डे पर विमान परिचालन में बाधा आई और यहां आने वाली 32 उड़ानों को धुंध के चलते अन्यत्र भेज दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इन उड़ानों को अमृतसर, जयपुर, मुम्बई और लखनऊ भेज दिया गया। एअर इंडिया ने कहा कि दिल्ली हवाईअड्डे पर धुंध के चलते उसने सुबह नौ बजे से अपनी 12 उड़ानें अन्यत्र भेजी हैं। वहीं, विस्तारा के प्रवक्ता ने बताया कि उसने दस बजे के बाद पांच उड़ानों को अन्य स्थानों पर भेज दिया।

इसे भी पढ़ें: प्रदूषण के मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करें, साथ बैठकर उपायों पर चर्चा करें : केजरीवाल

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पांच-पांच उड़ानें जयपुर और अमृतसर भेजी गयीं, जबकि दो उड़ानें लखनऊ भेजी गयीं। विस्तारा के प्रवक्ता ने पीटीआई भाषा को बताया कि बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई और गोवा से आने वाली चार उड़ानों को अमृतसर भेजा गया जबकि कोच्चि से पहुंचे विमान को मुम्बई भेजा गया। उन्होंने कहा, ‘‘सुबह 10 बजे के बाद से उड़ानों को अन्यत्र भेजने काम शुरू किया गया।’’ करीब एक बजे हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा, ‘‘ रविवार को खराब मौसम के चलते दिल्ली हवाईअड्डे पर आने वाली कुल 32 उड़ानों को अन्यत्र भेज दिया गया।’’

इसे भी पढ़ें: जहरीली धुंध में घिरी रही दिल्ली, लगातार तीसरे दिन स्थिति बदतर

एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ खराब मौसम के चलते टर्मिनल 3 पर सुबह नौ बजे से उड़ान परिचालन प्रभावित रहा। 12 उड़ानों को जयपुर, अमृतसर और लखनऊ भेज दिया गया। ’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या यह कहा जा सकता है कि ‘खराब मौसम’ यानी प्रदूषण है, तो प्रवक्ता ने इसका ‘हां’ में जवाब दिया । उन्होंने बताया कि रविवार को कोलकाता, मुम्बई, चेन्नई, अहमदाबाद और लंदन से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया की पांच उड़ानें जयपुर भेजी गयीं। इसके अलावा सिंगापुर, सूरत, बहरीन, भोपाल और नागपुर से दिल्ली आने वाली पांच उड़ानें अमृतसर भेजी गयीं। प्रवक्ता ने बताया कि पुणे और लखनऊ से आने वाली दो उड़ानें लखनऊ भेजी गयीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़