विस्तारा के विमान को मुंबई में प्राथमिकता के आधार पर उतारा गया

Vistara
ANI

विस्तारा के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘विमान को उतारे जाने से थोड़ी देर पहले विस्तारा की उड़ान यूके 995 में एक मामूली तकनीकी खामी पायी गयी है। यह विमान 14 अगस्त 2024 को दिल्ली से मुंबई आ रहा था।’’

दिल्ली से मुंबई आ रहे विस्तारा के एक विमान को एक ‘‘मामूली’’ तकनीकी समस्या के कारण बुधवार को यहां प्राथमिकता के आधार पर उतारा गया। एअरलाइन ने बताया कि विमान सुरक्षित उतर गया और अभी उसकी जांच की जा रही है।

विस्तारा के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘विमान को उतारे जाने से थोड़ी देर पहले विस्तारा की उड़ान यूके 995 में एक मामूली तकनीकी खामी पायी गयी है। यह विमान 14 अगस्त 2024 को दिल्ली से मुंबई आ रहा था।’’

विस्तारा ने विमान में सवार लोगों की संख्या बताए बिना कहा कि एहतियाती कदम के तौर पर पायलट ने वायु यातायात नियंत्रक से ‘‘प्राथमिकता के आधार पर लैंडिंग’’ का अनुरोध किया और विमान मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा।

एक सूत्र के अनुसार एयरबस ए320 नियो विमान में चालक दल के सात सदस्यों समेत लगभग 165 लोग सवार थे। उड़ान पर निगरानी रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार24 डॉट कॉम’ के अनुसार, उड़ान यूके 995 ने सुबह 10 बजकर 49 मिनट पर दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और वह अपराह्न 12 बजकर 29 मिनट पर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। विस्तारा ने बताया कि सभी यात्री विमान से उतारे गए, जिसके बाद विमान की आवश्यक जांच की गयी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़