विवेकानंद की शिक्षा से समान नागरिक संहिता के लिए मजबूत आधार बनता है: एएसजी

Vivekananda teachings lay a strong foundation for Uniform Civil Code ASG

अतिरक्त सॉलिसिटर जनरल संजय जैन ने बुधवार को कहा कि स्वामी विवेकानंद की शिक्षा से समान नागरिक संहिता के लिए एक मजबूत आधार बनता है। इस संहिता का सुझाव संविधान के अनुच्छेद 44 में दिया गया है।

नयी दिल्ली। अतिरक्त सॉलिसिटर जनरल संजय जैन ने बुधवार को कहा कि स्वामी विवेकानंद की शिक्षा से समान नागरिक संहिता के लिए एक मजबूत आधार बनता है। इस संहिता का सुझाव संविधान के अनुच्छेद 44 में दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों की मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद का आतंकी ढेर, एक पुलिसकर्मी भी शहीद, 5 घायल

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में जैन ने कहा कि विवेकानंद की शिक्षा से चरित्र निर्माण की प्रेरणा मिलती है और यह एक समावेशी तथा समान मूल्य वाली प्रणाली पर आधारित है। उन्होंने कहा कि युवाओं में राष्ट्र और संविधान के लिए प्रतिबद्धता समान मूल्यों के बिना नहीं हो सकती।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़