सीमा पार से निरंतर आतंकवाद एक मुख्य मुद्दा: वी के सिंह

VK Singh said that Continued cross-border terrorism is a main issue
[email protected] । Mar 15 2018 6:37PM

सीमा पार से लगातार आतंकवाद को एक मुख्य मुद्दा बताते हुए सरकार ने आकहा कि इसके जवाब में भारत दृढ़ एवं निर्णायक कदम उठाता रहेगा।

नयी दिल्ली। सीमा पार से लगातार आतंकवाद को एक मुख्य मुद्दा बताते हुए सरकार ने आकहा कि इसके जवाब में भारत दृढ़ एवं निर्णायक कदम उठाता रहेगा। विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने आज राज्यसभा को किरणमय नंदा के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया ‘‘सीमा पार से निरंतर आतंकवाद हमारे लिए एक मुख्य मुद्दा है। भारत इसके जवाब में दृढ़ एवं निर्णायक कदम उठाता रहेगा।‘’ 

सिंह ने बताया ‘‘भारत ने हमेशा ही पाकिस्तान को उसके नियंत्रण वाले क्षेत्र का प्रयोग भारत के खिलाफ आतंकवाद के लिए ना करने देने की उसकी प्रतिबद्धता का पालन करने के लिए कहा है।’’ उन्होंने बताया ‘‘पाकिस्तान को उसके नियंत्रण के तहत आने वाले क्षेत्र में आतंकवाद को खत्म करने और आतंकवादी अवसंरचना को ध्वस्त कने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने को भी कहा गया है।’’ 

सिंह ने बताया कि सरकार का स्पष्ट और दृढ़ मत है कि वह पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी के संबंध रखना चाहता है और शिमला समझौते तथा लाहौर घोषणा के अनुसार, द्विपक्षीय और शांतिपूर्ण तरीके से सभी लंबित मुद्दों को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा ‘‘कोई भी अर्थपूर्ण वार्ता आतंकवाद, शत्रुता और हिंसा से मुक्त वातावरण में ही हो सकती है। ऐसा अनुकूल वातावरण सृजित करना पाकिस्तान पर निर्भर करता है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़