गुजरात की जीत हमारे विकास के एजेंडे को दर्शाती है: BJP
भाजपा ने गुजरात में पंचायत चुनावों में ‘भारी जीत’ का दावा करते हुए कहा कि इससे मालूम चलता है कि विकास के एजेंडे पर पार्टी को लोगों का समर्थन हासिल है।
नयी दिल्ली। भाजपा ने गुजरात में पंचायत चुनावों में ‘भारी जीत’ का दावा करते हुए कहा कि इससे मालूम चलता है कि विकास के एजेंडे पर पार्टी को लोगों का समर्थन हासिल है। पार्टी प्रवक्ता और राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने कहा कि हाल के नगर निकाय चुनाव के परिणाम और तालुका एवं पंचायत चुनावों के आज घोषित नतीजों से कांग्रेस हाशिए पर चली गयी है।
उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, ‘भाजपा के विशाल अंतर से जीत के सिलसिले से एक बार फिर विकास के मुद्दे पर पार्टी को गुजरात के लोगों का समर्थन हासिल होने की पुष्टि हुई है।’ बलूनी ने विपक्षी दल पर राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान जातिवाद और क्षेत्रवाद का ‘जहर’ फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लोगों ने इसे खारिज कर दिया। प्रवक्ता ने दावा किया, ‘भाजपा को इन (स्थानीय) चुनावों में एकतरफा जीत हासिल हुई है।’
अन्य न्यूज़