हेलीकाप्टर मामले में जांच एजेंसी के सामने नहीं लिया किसी का नाम: क्रिश्चियन मिशेल

vvip-chopper-case-i-have-not-taken-any-names-christian-michel-tells-delhi-court
[email protected] । Apr 5 2019 4:24PM

क्रिश्चियन मिशेल के वकील ने दावा किया कि आरोप पत्र की प्रति मिशेल को देने से पहले मीडिया को दे दी गई। मिशेल की ओर से याचिका दायर करने वाले वकील अल्जो के जोसेफ ने दावा किया कि उसने (मिशेल ने) किसी का नाम नहीं लिया।

नयी दिल्ली। अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से क्रिश्चियन मिशेल के खिलाफ अनुपूरक आरोप दायर करने के एक दिन बाद, कथित बिचौलिए मिशेल ने शुक्रवार को दिल्ली की अदालत से कहा कि उसने जांच एजेंसी के खिलाफ किसी का नाम नहीं लिया है। मिशेल ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राजनीतिक एजेंडे के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।

इसे भी पढ़ें: अगस्तावेस्टलैंड मामले में ED ने कहा, बिचौलिये मिशेल ने "AP" का जिक्र अहमद पटेल के लिए किया

मिशेल के वकील ने दावा किया कि आरोप पत्र की प्रति मिशेल को देने से पहले मीडिया को दे दी गई। मिशेल की ओर से याचिका दायर करने वाले वकील अल्जो के जोसेफ ने दावा किया कि उसने (मिशेल ने) किसी का नाम नहीं लिया। अपनी याचिका में मिशेल ने सवाल किया कि आरोप पत्र पर अदालत द्वारा संज्ञान लेने से पहले यह मीडिया को कैसे लीक हो गया। मामले पर छह अप्रैल को सुनवाई होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़