बारिश से ढही दीवार, बुजुर्ग की मौत, 10 घायल

wall-collapsed-due-to-rain-elderly-dies-10-injured
[email protected] । Oct 4 2019 11:49AM

कर्वी सदर के उपजिलाधिकारी ए.के. पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश के कारण चितरा गोकुलपुर गांव में दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर कामता पटेल (60) की मौत हो गयी और शिवपूजन (65), प्यारेलाल (40), होरीलाल (50), फुल्लू (45), इंद्रजीत (40) घायल हो गए।

बांदा (उप्र)। चित्रकूट जिले में बारिश के कारण पिछले 24 घंटे में दो अलग-अलग स्थानों पर दीवार ढहने की घटनाओं में मलबे में दबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए। कर्वी सदर के उपजिलाधिकारी ए.के. पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश के कारण चितरा गोकुलपुर गांव में दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर कामता पटेल (60) की मौत हो गयी और शिवपूजन (65), प्यारेलाल (40), होरीलाल (50), फुल्लू (45), इंद्रजीत (40) घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि इसके एक दिन पूर्व तरौंहा में जय देवदास अखाड़े के पास राजू कुशवाहा (47) के मकान की कच्ची दीवार गिर गयी जिसके मलबे में दबकर राजू, उसकी पत्नी कुन्नी (45), उसकी बेटियां ममता (16) एवं राधा (10) और उसका बेटा शारदा घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उन्हें आर्थिक मदद दिलाये जाने की कार्रवाई की जा रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़