जल बोर्ड सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा, जिससे लोगों को 24 घंटे पानी की आपूर्ति हो: केजरीवाल

water-board-is-now-working-to-ensure-that-the-people-of-delhi-have-water-supply-for-24-hours-kejriwal
[email protected] । Aug 13 2019 2:38PM

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘अब हम यह सुनिश्चित करने के लिए भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं कि आपको आपके नल में पानी 24 घंटे मिले।’’

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली जल बोर्ड यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है कि शहर में नलों से आने वाला पानी पीने योग्य हो और इसे शुद्ध करने के लिए रिवर्स ऑस्मोसिस प्यूरीफायर की जरूरत न पड़े। मुख्यमंत्री जल बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड अब यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है कि दिल्ली के लोगों को 24 घंटे पानी की आपूर्ति हो।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के विधायक देवेंद्र सहरावत और अनिल बाजपेयी अयोग्य करार

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली जल बोर्ड यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है कि आपके नल में जो पानी आता है वह पीने योग्य हो और इसे शुद्ध करने के लिए आपको आरओ की आवश्यकता न पड़े, जैसा कि विकसित देशों में होता है। मुझे खुशी है कि हमारे प्रयास सफल हो रहे हैं।’’ केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘अब हम यह सुनिश्चित करने के लिए भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं कि आपको आपके नल में पानी 24 घंटे मिले।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़