दिल्ली में बारिश से जलभराव, यातायात हुआ प्रभावित

Waterlogging
ANI

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के सामान्य तापमान से करीब दो डिग्री कम है। शाम साढ़े बजे आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया।

दिल्ली के कई हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया और यातायात बाधित हुआ। मयूर विहार मौसम केंद्र ने अपराह्न ढाई बजे से शाम साढ़े बजे के बीच 46 मिमी बारिश दर्ज की।

शहर के तीन अन्य मौसम केंद्रों - नजफगढ़, लोधी रोड और सफदरजंग (मुख्य मौसम वेधशाला) ने क्रमशः 26 मिमी, 20.4 मिमी और 12 मिमी बारिश दर्ज की। अलग-अलग इलाकों से आ रही तस्वीरों में सड़कों पर पानी भरा हुआ नजर आया और यात्री पानी के बीच से होकर अपने गंतव्य की ओर जाते दिखे।

कई इलाकों में भारी जलभराव देखा गया, जिससे जाम लग गया। दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास जलभराव के कारण अणुव्रत मार्ग पर दोनों ओर यातायात प्रभावित हुआ है।

यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे इस मार्ग से बचें और अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं। सोशल मीडिया मंच पर एक अन्य पोस्ट में पुलिस ने कहा कि ढांसा और बहादुरगढ़ बस स्टैंड पर जलभराव के कारण नजफगढ़ फिरनी रोड पर यातायात प्रभावित हुआ।

महरौली-बदरपुर रोड पर हमदर्द टी-पॉइंट से खानपुर टी-पॉइंट की ओर जाने वाले मार्ग पर भी जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हुआ। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे इस मार्ग से न गुजरें और अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आंकड़ों के अनुसार नगर निगम को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक अपने केंद्रीय नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन पर जलभराव की छह शिकायतें मिलीं। जिन क्षेत्रों से शिकायतें प्राप्त हुईं, उनमें दक्षिण, पश्चिम, रोहिणी, करोल बाग, शाहदरा दक्षिण और उत्तर क्षेत्र शामिल हैं।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के सामान्य तापमान से करीब दो डिग्री कम है। शाम साढ़े बजे आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़