नागपुर और चंद्रपुर में ऑक्सीजन प्लांट के लिए WCL ने दिए 15.38 करोड़ रूपये

WCL paid Rs 15.38 crore
दिनेश शुक्ल । May 4 2021 7:14PM

उल्लेखनीय है कि इस राशि से नागपुर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, मेयो हॉस्पिटल एवं आल इंडिया मेडिकल साइंसेज AIIMS तथा चंद्रपुर जिले में ऑक्सीजन प्लांट एवं उससे सम्बन्धित उपकरणों की व्यवस्था की जायेगी और ऑक्सीजन की भारी किल्लत के बीच वेकोलि की इस पहल से दोनों जिलों में कुछ राहत अवश्य मिलेगी।

नागपुर। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) ने नागपुर एवं चंद्रपुर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए कुल 15.38 करोड़ रूपये उपलब्ध करवाये हैं। कोरोना महामारी के बीच निगमित सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत कम्पनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार तथा निदेशक (वित्त) आर.पी. शुक्ला ने मंगलवार को नागपुर के जिलाधिकारी रवीन्द्र ठाकरे को 9.82 करोड़ का चेक उनके कार्यालय-कक्ष में सौंपा। इस अवसर पर ए.के. सिंह विभागाध्यक्ष (कल्याण/सी एस आर) उपस्थित थे।

 

इसे भी पढ़ें: शिवराज सरकार ने अधिमान्य पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर में किया शामिल, युवा पत्रकार संघ ने उठाई यह माँग

इसके पूर्व 2.05 करोड़ का चेक उन्हें  वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की और से प्रदान किया गया था। इसी तरह, कम्पनी के वणी एवं चंद्रपुर क्षेत्र के महाप्रबन्धक उदय कावले एवं बी. रामाराव ने कल चंद्रपुर के जिलाधिकारी अजय गुल्हाने को 3.50 करोड़ रूपये का चेक CSR के मद में सौंपा। उल्लेखनीय है कि इस राशि से नागपुर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, मेयो हॉस्पिटल एवं आल इंडिया मेडिकल साइंसेज AIIMS तथा चंद्रपुर जिले में ऑक्सीजन प्लांट एवं उससे सम्बन्धित उपकरणों की व्यवस्था की जायेगी और ऑक्सीजन की भारी किल्लत के बीच वेकोलि की इस पहल से दोनों जिलों में कुछ राहत अवश्य मिलेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़