हमें चुनाव की नहीं, जम्मू-कश्मीर में शांति की चिंता है: कांग्रेस

We are worried about peace in Jammu and Kashmir: Congress
[email protected] । Jun 21 2018 8:27AM

उमर के बयान के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने राज्य में माहौल सामान्य होने की जरूरत पर जोर दिया।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आज कहा कि जम्मू-कश्मीर में उसे शांति और प्रगति की चिंता है और चुनाव की उसे कोई चिंता नहीं है।दरअसल, राज्य में भाजपा और पीडीपी गठबंधन टूटने के बाद नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने जल्द चुनाव कराने की मांग की है। उमर के बयान के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने राज्य में माहौल सामान्य होने की जरूरत पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में गोलियों की आवाज बंद हो जाएं। शांति आ जाए। जम्मू, कश्मीर, लद्दाख में तरक्की हो। हम यही चाहते हैं। हमें चुनाव की चिंता नहीं है।’’ आजाद ने कहा कि मोदी सरकार बनने के बाद पिछले 48 महीनों में जम्मू-कश्मीर में 379 जवान शहीद हो गए और 239 आम लोग मारे गए । पाकिस्तान ने तीन हजार से अधिक बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़